दोस्तों अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और सच में आप अपने करियर को लेकर जागरूक हैं तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। 18 साल की उम्र एक ऐसा पड़ाव होता है जहां पर हमें अपने करियर बनाने के बारे में और पैसे कमाने के बारे में सोचना पड़ता है और जब बात पैसे कमाने की आती है तो हमारे पास ये दो विकल्प होते हैं या तो हम बिजनेस कर सकते हैं या फिर जॉब। ज्यादातर यूथ जॉब की तरफ जाता है पर आज की डेट में इंडिया में जॉब के हालात क्या हैं यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको बता दूं पिछले एक साल में जोमैटो ने 520 लोगों को जॉब से निकाल दिया। पेटीएम ने एक हज़ार लोगों को बाहर निकाल दिया। टाटा ने 21,000 लोगों को। गूगल ने 12,000 लोगों को और एमेजॉन ने 27,000 लोगों को जॉब से बाहर निकाल दिया। और ये कोई चिंटू पिंटू कंपनी नहीं है। ये मोस्ट प्रॉफिटेबल कंपनी है और अगर इसमें भी जॉब सिक्योर नहीं है तो जॉब के हालात क्या हैं ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है। और अभी तो और जॉब के हालात बद से बदतर होने जा रहे हैं क्योंकि जब से AI आया ये बहुत से लोगों की नौकरियां खा जाएगा। इसलिए दोस्तों आज की डेट में आपको अपना करियर बनाना है तो ये पाँच स्किल आज ही अपने अंदर डेवलप कर लो। तो चलिए उन पांच स्किल्स के बारे में जानते हैं।
No. 5
यह नैना जी देखने में बिल्कुल ब्यूटीफुल एक्ट्रेस लग रही है, मॉडल लग रही है लेकिन ये असल में रियल नहीं है बल्कि ये AI द्वारा बनाई गई है जिसे वर्चुअल इंटेलिजेंस भी कहते हैं। ऐसे ही ये प्रोफाइल देखें यह कायरा ये भी रियल नहीं है लेकिन देखने में बिल्कुल रियल लग रही है। ऐसे ही बहुत से आर्टिफिशियल इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं जो कि रियल में नहीं है। अब आप कहेंगे जी मैं क्या करूंगा जानकर आपको बता दूं कि आज लाखों कमा रही हैं या फिर कहें इन्हें बनाने वाला आज लाखों में खेल रहा है। इनकी हर एक पोस्ट पर मिलियन में व्यूज और लाइक आते हैं जिससे बड़ी बड़ी कंपनी इन्हें स्पॉन्सर करती है और उनका प्रचार करके अच्छा खासा पैसे कमाती हैं ये जो नैना है ये पोडकास्ट चालू करने वाली है और जो कायरा है ये बोट कंपनी के साथ काम कर रही है। सोचिए केवल एक बार आपने इनको तैयार कर दिया फिर तो पैसा ही पैसा होगा। लेकिन हां ये ऐसे तैयार नहीं होंगी। अगर आप सीखना चाहते हो तो आपको गूगल पर जाना है। इस कोर्स को गूगल ने बनाया और ये बिल्कुल फ्री है। आपको गूगल पर सर्च करना है गूगल क्लाउड स्किल्स बूस्ट। इसके बाद इस पर क्लिक करो। यहां पर साइन इन कर लो। इसके बाद जनरेट वाला कोर्स एक घंटे में कम्पलीट कर सकते हो और इसके लिए गूगल आपको सर्टिफिकेट भी देगा। यहां पर और भी बहुत से कोर्स हैं तो आप अपने आप को जितना स्किल बेस बनाओगे कुछ दिन बाद उतना ज्यादा पैसे कमाओगे। इसलिए डिग्री के साथ साथ स्किल्स भी होना बहुत जरूरी है
No. 4
स्क्रिप्ट राइटिंग का नाम सुनकर आप लोग ब्लॉग को छोड़कर भागेंगे या कहेंगे ये तो वही घिसापिटा पुराना तरीका बता रहा है। तो सुनो दोस्तों स्क्रिप्ट राइटिंग की डिमांड आज हर एक क्रिएटर को है यहां तक कि मुझे भी है। खुद एक स्क्रिप्ट राइटिंग के हजार रुपए तक लोगों को देता हूं। अगर कोई स्क्रिप्ट राइटर मेरे जैसे पांच लोगों को भी पकड़ लिया और जैसे मुझसे महीने के ₹5,000 लेता है तो इस हिसाब से ₹25,000 उसे कहीं नहीं गए हैं और आप लोग केवल जॉब की तलाश में अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हो। फॉर्म पर फॉर्म अप्लाई करके और बाद में पेपर लीक हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत पड़ती ही क्यों है लोगों को और लिखा कैसे जाता है। तो सुनो इससे वीडियो क्रिएटर का यानी जो वीडियो बना रहा है, उसका टाइम बचता है। उससे ज्यादा दिमाग नहीं दौड़ाना पड़ता है। उसे बहुत सी चीजें खोजनी नहीं पड़ती है। अगर आप भी अच्छी क्वालिटी वाली स्क्रिप्ट लिखेंगे तो आप किसी भी वीडियो क्रिएटर के चैनल पर जाकर उनके ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं और आपको मेल ऐसे नहीं लिखना है। आपको जाना है एडोबी एक्सप्रेस पर यहां पर क्लिक करना है और यहां पर आपको बहुत सारे टेंपलेट मिल जाएंगे जिन पर आप सिंगल क्लिक करके अच्छी तरह के टेंपलेट तैयार कर सकते हैं और किसी भी वीडियो क्रिएटर को सेंड कर सकते हैं। इसे कहते हैं प्रोफेशनल तरीके से ईमेल करना। अब बात करते हैं अच्छी स्क्रिप्ट लिखे कैसे? तो देखो शुरुआत में मैं खुद स्क्रिप्ट लिखता था। तुम्हें इन वेबसाइट से डाटा, स्टोरी और जो भी रिपोर्ट होती थी वो सब एक तरफ लिख कर रख लेता था। इससे हमें स्क्रिप्ट लिखने में आसानी होती है। साथ ही आप जिसके लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हो वो भी आपसे इंप्रेस्ड होगा क्योंकि आप किसी भी बड़े केस को देख लो वो रिपोर्ट के साथ बात करता है जिससे ऑडियंस जो देख रही है वीडियो को उसे समझ आता है कि हां ये बंदा सही बोल रहा है। दोस्तों हर एक स्क्रिप्ट को आप जब भी लिखो तो शुरू की जो लाइन होते हैं यानी 15 सेकंड उसे आप कुछ इस तरह से लिखो कि जिसमें एक प्रश्न हो या कोई डेटा हो या फिर कोई स्टोरी हो जिससे ऑडियंस उस पॉइंट से कनेक्ट हो जाए और आपके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाए। इसलिए इस पर ज्यादा मेहनत कीजिएगा। इससे आप इस फील्ड में तेजी से ग्रो करेंगे और मजे की बात बताऊं अगर आप स्क्रिप्ट लिखने में मास्टर हो जाते हो तो आप खुद का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हो और जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। बस एक वीडियो एडिटर आपको खोजना होगा और जो स्क्रिप्ट आप लिखे हो उसे आप शूट कर लो या वॉइस ओवर कर लो। उसके बाद वीडियो एडिटर को भेज दो वो आपको वीडियो बनाकर दे देगा। इससे आपका समय बचेगा। साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो प्रोड्यूस कर पाओगे और इसलिए हम नंबर तीन पर रख रहे हैं वीडियो एडिटिंग।
No. 3
अब देखो बहुत से लोगों के पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होगा। कोई बात नहीं जिस मोबाइल में आप ये वीडियो देख रहे हो इससे भी आप अच्छा खासा वीडियो एडिटिंग कर सकते हो। और हां लंबी वीडियो बनाने में मोबाइल हैंग कर सकता है तो आप शॉर्ट वीडियो बनाओ। बहुत से वीडियो क्रिएटर हैं जो शॉर्ट वीडियो बनाते हैं। उन्हें मेल करिए और उनके साथ जुड़ जाइए। देखिए दोस्तों कोई भी आपको ऐसे ही अपने साथ नहीं जोड़ेगा। आपको थोड़ा सा एक्स्ट्रा वर्ड का यूज करना होगा। उन्हें बताना होगा जैसे मैं बहुत से यूट्यूब के साथ काम कर चुका हूं। मुझे इतने साल का एक्सपीरियंस है। मैं आपको सैंपल भी भेज सकता हूं। इस तरह से आप क्लाइंट के साथ जुड़ सकते हो और जो आप सैंपल भेजो उसमें बिल्कुल नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग हो। क्योंकि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन तो इस चीज को आपको ध्यान में रखना होगा। दोस्तों आपको बता दूं वीडियो एडिटिंग सीखना नहीं है बल्कि करना है मतलब मतलब कि कोई एक टॉपिक लो और उस पर वीडियो एडिटिंग करना शुरू कर दो क्योंकि वीडियो एडिटिंग ट्यूटोरियल सीखने जाओगे तो सब ऊपर से जाएगा और खुद करने बैठोगे तो जो समझ ना आए इसलिए उस टॉपिक को यूट्यूब पर सर्च करो और देखो जिससे धीरे धीरे आप हर एक फीचर के बारे में जान जाओगे कि वीडियो में की फ्रेमिंग कैसे करें। क्रोमा की का यूज कैसे करें, ट्रांजिशन कैसे लगाएं वीडियो में ऐसे ही सब कुछ। क्योंकि मैंने भी स्टार्टिंग में ऐसे ही सीखा था। लेकिन स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए तो आप मेल कर सकते। लोगों को और लोग जुड़ भी जाते हैं लेकिन वीडियो एडिटर के लिए आपको अपनी स्किल को दिखाना होगा। इसके लिए आप चाहो तो एक इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हो और अच्छे अच्छे वीडियो एडिटिंग के क्लिप आप उस पर अपलोड कर सकते हो। आफ्टर बिफोर करके जिससे जो लोग देखेंगे उन्हें समझ आएगा कि नहीं। बंदा बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग करता है या फिर उसे काफी नॉलेज भी है और इससे आप अच्छे अच्छे वीडियो क्रिएटर तक पहुंच पाएंगे। जिससे आप हर एक वीडियो एडिटिंग करने के 1500 से 3 हज़ार रुपए तक चार्ज कर सकते हैं और इस तरह से महीने के 45 से 90000 रुपए कमा सकते हैं। देखिए इसमें आपको लग रहा होगा बहुत ज्यादा मेहनत है तो दोस्तों इससे कई गुना ज्यादा मेहनत आप और हम नौकरी के लिए करते हैं। इतना तो इसके लिए कर ही सकते हैं।
No. 2
Make Slow and Reverb Songs दोस्तों इस टाइम यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जो केवल वीडियो सॉन्ग में स्लोट डालकर महीने के लाखों कमा रहे हैं। देखिए आप करना कैसे। आइए जानते हैं। सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाकर ट्रेंडिंग सॉन्ग को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है। ऑडियो फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करके गाने को इंपोर्ट कर लेना है। अभी जो सॉन्ग है ये कॉपीराइट फ्री हो जाएगा। फिर किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप से वीडियो को कुछ इस तरीके से एडिट कर लेना है। फिर सॉन्ग से रिलेटेड अपना एक नया चैनल बनाकर उस वीडियो को अपलोड कर देना है और आपको डेली 2 से 3 वीडियो इस तरह से अपलोड करना है। साथ ही इसमें आप किसी भी सॉन्ग को स्लो ड्राइवर के साथ साथ एचडी ऑडियो सीडी, ऑडियो बेस बूस्टर रिमूव भी कर सकते हैं। और हां, आपको एक वीडियो सॉन्ग नहीं उठाना है। आप जब भी एडिटिंग करो उसमें 2 से 3 गाने जोड़ें, जिससे फ्यूचर में कॉपीराइट का इशू बिल्कुल भी नहीं होगा। तो इस तरह से भी आप ट्रेंडिंग सॉन्ग डालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों नंबर वन पर कौन सा टॉपिक होना चाहिए नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। साथ ही ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं। मैं मिलता हूं आपसे किसी नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।